जालौन में महिला ने खाया जहर:इलाज के दौरान मौत; दो बच्चों की मां थी
जालौन जिले के चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम मुसमरिया में शनिवार रात एक महिला ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मृतका की पहचान रवीन्द्र सिंह की पत्नी 34 वर्षीय राधा देवी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात करीब 10 बजे राधा देवी की तबीयत अचानक बिगड़ गई।उन्होंने खुद अपने पति रवीन्द्र सिंह को बताया कि उन्होंने विषाक्त पदार्थ खा लिया है।परिजन तुरंत उन्हें निजी वाहन से उरई मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद राधा देवी को मृत घोषित कर दिया। राधा देवी के निधन से पूरे परिवार में शोक का माहौल है।रवीन्द्र सिंह गांव में बाल कटिंग की दुकान चलाते हैं।दोनों की शादी करीब 11 साल पहले कोंच क्षेत्र के ग्राम सिमरिया में हुई थी।उनके एक पुत्र और एक पुत्री हैं। पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए घटना की सूचना मिलते ही चुर्खी थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पुलिस के अनुसार, परिजनों की ओर से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।शिकायत मिलने पर जांच और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/UIESvk8
Leave a Reply