जालौन में महाअष्टमी का अवकाश रद्द:30 सितंबर को स्कूल-कार्यालय खुले रहेंगे, BSA कार्यालय से लिखित आदेश जारी

जालौन में 30 सितंबर 2025 को महाअष्टमी के अवसर पर घोषित स्थानीय अवकाश रद्द कर दिया गया है। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश ने सोमवार को आदेश जारी किया। अब इस दिन जनपद के सभी शासकीय कार्यालय और विद्यालय सामान्य रूप से संचालित होंगे। इससे पहले, जिलाधिकारी के आदेश पृष्ठांकन संख्या 953/14-आरए, दिनांक 01 जनवरी 2025 के तहत 30 सितंबर को दशहरा पर्व के कारण स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था। इसी के आधार पर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने 27 सितंबर को विद्यालयों के लिए अवकाश का आदेश जारी किया था। हालांकि, सोमवार 29 सितंबर को जिलाधिकारी ने एक नया आदेश (पृष्ठांकन संख्या 1324/14-आरए) जारी कर 30 सितंबर के अवकाश को निरस्त कर दिया। इस नए आदेश में स्पष्ट किया गया है कि उक्त तिथि को सभी सरकारी दफ्तर और विद्यालय सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश ने भी अपने पूर्व के आदेश को निरस्त करते हुए पुष्टि की है कि 30 सितंबर को सभी विद्यालय यथावत संचालित होंगे और शिक्षण कार्य जारी रहेगा। प्रशासन ने यह निर्णय शैक्षिक गतिविधियों को सुचारू बनाए रखने और कार्यों में निरंतरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/S18TYJ3