जालौन में दो लोगों ने की आत्महत्या:अलग-अलग जगह फंदे से लटकता शव मिला, पुलिस जांच में जुटी

जालौन के एट कस्बा में शनिवार को अलग-अलग जगहों पर दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों घटनाओं से कस्बे में सनसनी फैल गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पहली घटना एट कोतवाली के वार्ड नंबर 7 भगत सिंह नगर की है। यहां 42 वर्षीय पुष्पेंद्र यादव पुत्र रामस्वरूप यादव ने छत के कुंडे से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि पुष्पेंद्र का परिवार एट कस्बे में ही रहता था जबकि वह गांव रुखना में खेती-बाड़ी करते थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटियां शिवानी (22) और अंजलि (19) तथा एक बेटा सुमित (17) है। परिजनों ने प्रारंभिक वजह गृह क्लेश बताई है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी पंकज पांडे ने बताया कि सही कारणों की जांच की जा रही है। दूसरी घटना वार्ड नंबर 3 झलकारी बाई नगर, धगुवा रोड एट की है। यहां 30 वर्षीय कन्हैया लाल उर्फ ननकू पुत्र विष्णु नारायण बरार ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कन्हैया नगर पंचायत और गांव में मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करता था। इसके अलावा वह भांगड़ा बजाने का काम भी करता था। परिवार में पत्नी लक्ष्मी, दो छोटी बेटियां और मां हैं। पिता का पहले ही निधन हो चुका था। परिजनों के अनुसार घरेलू कलह के चलते उसने यह कदम उठाया। सूचना पाकर कस्बा इंचार्ज सुमित पांडे और एसआई नरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। दोनों ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए उरई भेजा। घटनाओं के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने कहा कि दोनों मामलों की गहनता से जांच की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/V25FqlD