जालौन में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर:दो PRD जवान सहित तीन लोग गंभीर घायल
जालौन-उरई मार्ग पर शुक्रवार सुबह दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो पीआरडी जवान सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। पीआरडी जवान ड्यूटी के लिए उरई जा रहे थे, तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। यह घटना जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भिटारा के पास हुई, जहाँ नगर जालौन के मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य चल रहा है। घायलों की पहचान महेश चंद्र (47), दर्शन सिंह (54) और रवि (28) के रूप में हुई है। महेश चंद्र और दर्शन सिंह पीआरडी जवान हैं, जो एक ही बाइक पर सवार थे। रवि दूसरी बाइक चला रहा था। महेश चंद्र ग्राम लोना के निवासी हैं, दर्शन सिंह ग्राम सहाव के और रवि ग्राम कुठौंदा के निवासी हैं। हादसे के बाद स्थानीय राहगीरों ने तुरंत जालौन पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही जालौन कोतवाली के अतिरिक्त इंस्पेक्टर जगदंबा प्रसाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे। उन्होंने घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) जालौन पहुँचाया। प्राथमिक उपचार के बाद, तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माण कार्य के कारण सड़क संकरी हो गई है, जिससे वाहन चालकों को अक्सर परेशानी का सामना करना पड़ता है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/S0lqD7t
Leave a Reply