जालौन में दिवाली से पहले अवैध पटाखों पर कार्रवाई:लाखों के पटाखे और गोला-बारूद बरामद, पुलिस ने शुरू की जांच
जालौन के कालपी कोतवाली क्षेत्र के टरननगंज इलाके में दिवाली से पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को रिहायशी और भीड़भाड़ वाले इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने अवैध रूप से भंडारित बारूद और भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए। अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि टरननगंज बाजार की एक दुकान में लंबे समय से अवैध रूप से पटाखों और बारूद का भंडारण किया जा रहा है। जानकारी के आधार पर पुलिस ने जब दुकान में छापा मारा तो वहां से लाखों रुपये की कीमत के पटाखे और गोला-बारूद बरामद हुए। इतने बड़े पैमाने पर विस्फोटक सामग्री मिलने से स्थानीय लोग भी हैरान रह गए। बरामद किए गए पटाखों और बारूद की मात्रा इतनी ज्यादा थी कि पुलिस को उन्हें लोडर में भरकर कोतवाली ले जाना पड़ा। जहां पुलिस ने इस अवैध भंडारण से जुड़े मामले में कार्यवाही शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों के मौके पर इस तरह का अवैध कारोबार न केवल खतरनाक है बल्कि लोगों की जान के लिए भी बड़ा खतरा है। कोतवाली पुलिस ने फिलहाल पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में बारूद और पटाखे कहां से लाए गए और इन्हें कहां सप्लाई किया जाना था। पुलिस ने संबंधित दुकान मालिक और अन्य जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/NBC5euU
Leave a Reply