जालौन में अवैध पटाखों का भंडाफोड़:डेढ़ लाख के पटाखे जब्त, कई मामलों में वांछित आरोपी गिरफ्तार

जालौन कोतवाली पुलिस ने अवैध पटाखों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने नत्थू तिराहा से पुरानी हाट जाने वाली सड़क पर दबिश देकर मोहम्मद हामिद उर्फ एलपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी के पास से 12,900 सुतली बम, 816 पैकेट आंधी तूफान माचिस पटाखा और 300 पीस दीवार मार पटाखा बरामद किए गए हैं। जब्त किए गए पटाखों की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए है। पुलिस ने एक लोडर वाहन नंबर UP-92-AT-6459 भी जब्त किया है। 68 वर्षीय आरोपी मोहम्मद हामिद मोहल्ला तोपखाना का रहने वाला है। उसके खिलाफ कोतवाली जालौन में विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड 2016 से 2020 तक का है। कारोबार पर विशेष नजर रखी जा रही आरोपी पर धोखाधड़ी, जालसाजी, दंगा, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान, गिरोहबंदी और विद्युत चोरी जैसे कई मामले दर्ज हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी के नेतृत्व में की गई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्योहारों के दौरान अवैध पटाखों के कारोबार पर विशेष नजर रखी जा रही है। जिले में बिना लाइसेंस पटाखों का भंडारण और बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर