जालौन में अवैध पटाखों का भंडार जब्त:दशहरा पर बिक्री के लिए रखा गया था सामान, एक व्यक्ति गिरफ्तार

जालौन में पुलिस ने सोमवार की रात को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पटाखों का भंडार जब्त किया है। कोतवाली प्रभारी अजय ब्रम्ह तिवारी को मिली सूचना पर मोहल्ला चिमनदुवे में छापेमारी की गई। पुलिस को मोहम्मद हामिद के घर के बाहर पटाखों से भरा लोडर मिला। जब पुलिस ने पटाखों के कागजात मांगे, तो आरोपी दिखा नहीं पाया। पुलिस ने मौके से 10 पैकेट रावण बम (देशी सूतली बम), 2 प्लास्टिक की बोरी में देशी सूतली बम, 3 पैकेट बिग पॉप (देशी दीवार पटाखे) और 17 पैकेट आंधी तूफान पटाखा माचिस बरामद किए। पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम, 1884 की धारा 5 के तहत मामला दर्ज किया है। यह धारा विस्फोटक पदार्थों के विनिर्माण, कब्जे, उपयोग, बिक्री, परिवहन, आयात और निर्यात के लिए लाइसेंसिंग नियमों से संबंधित है। आरोपी मोहम्मद हामिद को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर