जालौन अंडर-14 क्रिकेट में कालपी और इटावा का दबदबा:कालपी ने 8 विकेट से और इटावा ने 32 रन से जीते मैच

जालौन के पुलिस लाइन उरई में डीसीए द्वारा आयोजित अंडर-14 ट्रिपल सीरीज की फाइनल लीग में दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहला मैच वेद व्यास इंद्र क्रिकेट अकादमी कालपी और यूथ क्रिकेट अकादमी इटावा के बीच हुआ। इटावा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 138 रन बनाए। टीम की ओर से आर्यन सिंह ने 46, बदल ने 23 और हर्ष गुप्ता ने 17 रन का योगदान दिया। कालपी के श्यान, अनुकल्प सैनी, अंश ठाकुर और लक्की भगत ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कालपी ने अनुकल्प सैनी के नाबाद 69 और अंश आर्या के नाबाद 47 रनों की मदद से 8 विकेट से जीत हासिल की। इटावा के निखिल ने 2 विकेट लिए। दूसरा मैच यूथ क्रिकेट अकादमी इटावा और पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी उरई के बीच खेला गया। इटावा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। 12 ओवर में इटावा ने 132 रन बनाए। देव ने 44, बादल ने 33 और आर्यन ने 27 रन बनाए। उरई के अभिषेक सिंह ने 2, जबकि ऋतिक, रचित और प्रिंस ने 1-1 विकेट लिए। जवाब में उरई की टीम 100 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से रचित ने 50 और चिराग ने 8 रन बनाए। इस तरह इटावा ने 32 रनों से मैच जीत लिया।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर