जानकीपुरम में दुर्गा पूजा पंडाल का पूजन संपन्न:पश्चिम बंगाल के पुजारी ने कराई विधि, उत्सव बनेगा आकर्षण का केंद्र

लखनऊ के जानकीपुरम में इस बार दुर्गा पूजा का आयोजन आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है। उत्सव दुर्गा पूजा समिति द्वारा तैयार किए गए भव्य पंडाल का पूजन संपन्न हो गया है। इस पूजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पूजा विधि पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध तारापीठ से आए पुजारी संजय मुखर्जी ने संपन्न कराई। समिति ने बताया कि महाषष्ठी के अवसर पर कलश स्थापना प्रातःकाल की जाएगी। समिति के महासचिव राकेश पांडे ने जानकारी दी कि इस उत्सव में देशभर से व्यापारी और दुकानदार शामिल होंगे। राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और दिल्ली से आए विक्रेता अपनी-अपनी दुकानों से विशेष सामान प्रदर्शित करेंगे। महापंचमी के दिन पंडाल का शुभारंभ किया गया था, और अब प्रतिदिन धार्मिक अनुष्ठानों का क्रम जारी रहेगा। पूरे उत्सव का कार्यक्रम पहले से निर्धारित है। महाषष्ठी 28 सितंबर को, महासप्तमी 29 सितंबर को, महाअष्टमी 30 सितंबर को, महानवमी 1 अक्टूबर को और महादशमी 2 अक्टूबर को मनाई जाएगी। इन दिनों प्रतिदिन पुष्पांजलि, संध्या आरती और प्रसाद वितरण का आयोजन होगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/MUKzcSk