जातिसूचक शब्द, ब्लैक फिल्म वाले वाहनों पर होगी कार्रवाई:हाईकोर्ट के आदेश पर एक अक्टूबर से चलेगा अभियान, 5000 रुपये तक जुर्माना

अंबेडकरनगर जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त अभियान शुरू किया है। ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है जिनकी नंबर प्लेट पर जाति या धर्म सूचक शब्द लिखे हैं, या जिन पर ब्लैक फिल्म और हूटर लगे हैं। यह अभियान पूरे अक्टूबर माह तक चलेगा। जिले में बड़ी संख्या में वाहन मालिक अपने प्रभाव को दर्शाने के लिए नंबर प्लेट पर जाति सूचक या धार्मिक शब्द लिखते हैं, जबकि कई वाहनों पर ब्लैक फिल्म और हूटर लगाकर रौब झाड़ते हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने ऐसे वाहनों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। यातायात पुलिस और परिवहन विभाग मिलकर इस विशेष अभियान को चला रहे हैं। नियमों के अनुसार, यदि नंबर प्लेट पर जाति या अन्य शब्द लिखा पाया जाता है, तो 5,000 रुपये का चालान किया जाएगा। वाहन के अन्य हिस्सों पर ऐसा लिखा मिलने पर 2,000 रुपये का चालान होगा। दोबारा उल्लंघन करने पर जुर्माने की राशि दोगुनी हो जाएगी। एआरटीओ सतेंद्र कुमार यादव ने बताया कि परिवहन, यातायात और पुलिस विभाग संयुक्त रूप से इस अभियान को चला रहे हैं। इसका उद्देश्य यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना है और यह अभियान पूरे अक्टूबर माह में जारी रहेगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/U1t0Cp8