जागरण गीत पर महिलाओं ने किया डांस…VIDEO:CM के बुलडोजर वाले गाने पर बजीं तालियां, दिव्या जी ने झूमने पर किया मजबूर
गोरखपुर के बलदेव प्लाजा वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से सोमवार को नवरात्रि के अवसर पर माता का विशाल जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मीडिया पार्टनर दैनिक भास्कर न्यूज एप रहा। कार्यक्रम की शुरुआत मां की आरती से हुई। इसके बाद प्रसिद्ध गायक आर्यन बाबू ने मंच संभाला और माता के भजनों पर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पहले देखिए जागरण की कुछ तस्वीरें… उन्होंने अपने भजन “लाले लाल अड़हुलवा” से शुरुआत की, जिसे लोगों ने खूब सराहा। इसके बाद उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को समर्पित गीत “चलेला जब चाप के बाबा के बुल्डोजर” गाया। इस गीत पर श्रोताओं में खास ऊर्जा दिखाई दी और लोग अपनी जगह पर खड़े होकर गाने लगे। इसके बाद कार्यक्रम को भजन सम्राट नंदू मिश्र ने आगे बढ़ाया। उनके आते ही लोगों ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया। उनके भजनों ने सभी को माता की भक्ति में डूबो दिया। नंदू जी की शिष्या दिव्या जी ने भी मंच पर आकर शानदार प्रस्तुति दी। उनकी आवाज़ और भजनों पर लोग थिरकते और नाचते नजर आए। कार्यक्रम में हर उम्र के भक्त शामिल थे। नन्हे-मुन्ने बच्चे भी माता के भजनों पर गोद में नाचते दिखे। इस जागरण में कई गणमान्य लोग और व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए। इनमें प्रमुख रूप से केंद्रीय ग्रामीण राज्य मंत्री कमलेश पासवान, समस्त व्यापार मण्डल अध्यक्ष नितिन कुमार जायसवाल, वासुकी अग्रवाल, अशोक चन्द्र जी, विनोद सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव, संजय जायसवाल, सुधा मोदी, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, अभिषेक जायसवाल, मनीष साहनी, आशीष तुलस्यान, मनीष राज, उत्कर्ष कट्टा, दिलीप जायसवाल, अशोक अग्रवाल, बरकत जी, रामू त्रिपाठी, संजय गुप्ता, और अंकित टिबरेवाल मौजूद रहे। इसके साथ ही गोरखपुर डिस्पोजेबल एसोसिएशन अध्यक्ष पवन जालान, वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष एस.पी. मिश्रा, गोरखपुर किरण कमेटी महामंत्री गोपाल जायसवाल, पूर्वांचल व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित टिबरेवाल, गुड्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष मनीष सिंह, पूर्वांचल व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष संजीव जैन, सब्जी मंडी व्यापार एसोसिएशन अध्यक्ष अवध गुप्ता, डिस्पोजेबल एसोसिएशन महामंत्री विशाल गुप्ता, गोलघर व्यापार एसोसिएशन महामंत्री प्रदीप टेकरीवाल, प्रिंटर वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष मनीष चोपड़ा, महामंत्री राकेश अग्रवाल, कारीगर व्यापार मंडल अध्यक्ष त्रिभुवन वर्मा, कन्हैया कुमार वर्मा, दीपक कुमार वर्मा, धीरज कुमार सोनी, गोरखपुर उद्योग व्यापार एसोसिएशन महामंत्री अश्मित श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी अमित सिंह पटेल, असुरन व्यापार एसोसिएशन अध्यक्ष राज कुमार गुप्ता, महामंत्री उपेन्द्र शुक्ला, और टायर ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष गोपाल कृष्ण अग्रवाल भी शामिल हुए। कार्यक्रम पूरी रात भक्तिमय माहौल में चलता रहा। माता के जयकारों और भजनों से पूरा पंडाल गूंजता रहा। इस भव्य आयोजन में हर वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और माता रानी की भक्ति में डूबकर आनंद प्राप्त किया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3lC0Az8
Leave a Reply