जहरीले कफ सीरप से बच्चों की मौत का मामला:प्रयागराज में प्रमोद तिवारी बोले-मध्य प्रदेश, राजस्थान सरकारें हत्यारी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा में डिप्टी लीडर प्रमोद तिवारी ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सीरप पीने से बच्चों की मौतों के मामले में दोनों राज्य सरकारों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी योजना के तहत अस्पतालों में सप्लाई किया गया कफ सीरप जहरीला निकला, जिससे मासूम बच्चों की जान गई। प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह सिर्फ लापरवाही नहीं बल्कि हत्या का मामला है। उनके मुताबिक सरकारों ने बच्चों को दवा की जगह जहर पिला दिया। उन्होंने कठोर शब्दों में कहा कि “मध्य प्रदेश और राजस्थान की सरकारें मासूम बच्चों की मौत की जिम्मेदार हैं। ये हत्यारी सरकारें हैं और इनके ऊपर बच्चों की हत्या का अपराध है।” उन्होंने मांग की कि दोनों राज्य सरकारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा कोलंबिया में दिए गए बयानों पर भी तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। राहुल गांधी ने वहां भारत के लोकतंत्र को खतरे में बताया था और चीन की तरह भारत में प्रोडक्शन बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया था। प्रमोद तिवारी ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि बीजेपी को यह समझना होगा कि “भारतीय जनता पार्टी देश नहीं है और मोदी भारत नहीं हैं।” उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता के तौर पर राहुल गांधी जब भी किसी देश में जाएंगे तो वहां अपनी बात जरूर रखेंगे। तिवारी ने जोर देते हुए कहा कि “मैं राहुल गांधी के बयान से पूरी तरह सहमत हूं। वे सच बोल रहे हैं और सच बोलने के चलते ही उनका सम्मान पूरे देश और दुनिया में बढ़ रहा है।” भारत की उत्पादन क्षमता की तुलना चीन से करने के राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तिवारी ने कहा कि आंकड़ों को झुठलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि चीन की ग्रोथ रेट को लेकर जो तथ्य हैं, उन्हें गलत साबित नहीं किया जा सकता। प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी के बयानों पर सवाल उठाने से पहले बीजेपी को अपने प्रधानमंत्री के विदेशों में दिए गए बयानों को याद करना चाहिए।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gON1wtX
Leave a Reply