जवारे के दौरान पटाखे की चपेट में आए दो मासूम:एक गंभीर, शोभायात्रा में युवक कर रहे थे आतिशबाजी

जालौन के ग्राम सुढ़ार में नवरात्र के समापन पर जवारे निकालने के दौरान एक हादसा हो गया। शोभायात्रा में आतिशबाजी के दौरान दो बच्चे पटाखे की चपेट में आकर घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक बच्चे को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। यह घटना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुढ़ार की है। नवरात्र के अंतिम दिन महिलाएं जवारे लेकर मंदिर जा रही थीं। शोभायात्रा में युवा आतिशबाजी कर रहे थे। इसी दौरान बच्चों की भीड़ में एक पटाखा जलाया गया, जो तुरंत नहीं फटा। गांव के अमन उर्फ छोटू (7) पुत्र नरेश वर्मा और मयंक (5) पुत्र राहुल वर्मा उसे देखने के लिए पास चले गए। अचानक पटाखा फट गया और दोनों बच्चे उसकी चपेट में आ गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने यूपी-112 पर सूचना दी। एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और परिजन बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया। अमन को हल्की चोटें आईं, जबकि मयंक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए उच्च संस्थान रेफर कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि शोभायात्रा में आतिशबाजी के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे, जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई है और मामले की जांच कर रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/srCIe4m