जलशक्ति राज्यमंत्री ने बांदा में नहर का उद्घाटन किया:270.63 लाख रुपये से 2000 हेक्टेयर भूमि को मिलेगा पानी
बांदा के निवाईच गांव स्थित सिद्ध पीठ कालेश्वर मंदिर में जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने अलोना राजबाहा के पुनरुद्धार कार्यक्रम का उद्घाटन किया। यह परियोजना 270.63 लाख रुपये की लागत से पूरी हुई है, जिससे 2000 हेक्टेयर कृषि भूमि को 15 अक्टूबर से पानी मिलना शुरू हो जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर सीलबंद विभाग के एक्सियन अरविंद पांडे और अन्य अधिकारियों ने मंत्री को सम्मानित किया। मंदिर के महंत गोविंद दास ब्रम्हचारी को भी सम्मानित किया गया। राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने बताया कि किसानों के हित में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अलोना राजबाहा के पुनरुद्धार का अनुरोध किया गया था, जिस पर मुख्यमंत्री ने त्वरित निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से क्षेत्र के किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा। मंत्री ने आगे बताया कि केन-बेतवा लिंक परियोजना के तहत 2000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बैराज से भी किसानों को पानी मिलेगा। इसके अतिरिक्त, भौरा डांडा घाट से तालाब तक 16 किलोमीटर लंबी नहर का निर्माण 117 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। उन्होंने जौहरपुर परियोजना का भी जिक्र किया, जिसके माध्यम से वर्षों से बंद पड़ी नहर का जल्द सर्वे कर किसानों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा। मंत्री ने कहा कि राज्य में नहरों का पुनर्निर्माण 57 साल बाद किया गया है, जो किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2twIPmr
Leave a Reply