जयंत चौधरी को वायरल फीवर होने से अमरोहा कार्यक्रम टला:नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज में था जनसभा, बताया जाएगा नया डेट
अमरोहा में आज होने वाली राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) की जनसभा को स्थगित कर दिया गया है। यह फैसला रालोद अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयंत चौधरी के स्वास्थ्य सही नहीं होने के चलते लिया गया है। हालांकि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं थी, लेकिन सुबह कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। दरअसल रविवार को केंद्रीय मंत्री एवं रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी का अमरोहा दौरा था। यहां वह रजबपुर के नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित करने आ रहे थे। लेकिन पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार, जयंत चौधरी वायरल संक्रमण से पीड़ित हैं, जिसके चलते आज का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। वहीं जानकारी देते हुए आरएलडी जिलाध्यक्ष सचिन चौधरी ने बताया कि रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी को वायरल संक्रमण होने के कारण कार्यक्रम स्थगित किया गया है। कार्यक्रम की नई तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी। स्वस्थ होने के बाद जिले में एक बड़ी जनसभा आयोजित करने की योजना है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Iac7qV0
Leave a Reply