जमीन विवाद में महिला से मारपीट, VIDEO:शाहजहांपुर में बाल पकड़कर घसीटा, डंडे मारे
शाहजहांपुर में जमीन विवाद को लेकर एक महिला के साथ जमकर मारपीट की गई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति महिला के बाल पकड़कर उसे घसीटता दिख रहा है। यह मामला सिंधौली थाना क्षेत्र के पैना खुर्द गांव का है। जानकारी के अनुसार, गांव की रहने वाली सुमन का दूसरे पक्ष से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि दूसरे पक्ष ने सुमन की जमीन पर फसल लगाई थी। जब वे फसल काटने आए तो सुमन ने इसका विरोध किया। इसी दौरान दूसरे पक्ष की महिलाएं भी आ गईं और सुमन के साथ मारपीट शुरू कर दी। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सुमन को जमीन पर गिराकर पीटा गया और उसके बाल पकड़कर घसीटा गया। एक व्यक्ति ने डंडे से मारपीट की कोशिश की और बाद में उसके बाल भी खींचे। किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। पीड़िता सुमन ने किसी तरह थाने में शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, जानकारी के अनुसार पुलिस ने शिकायत सुनने के बाद सुमन को भी थाने में बैठा लिया। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी, न कि केवल एक महिला को पीटा गया। पुलिस के मुताबिक, एक पक्ष ने दावा किया है कि उन्होंने जमीन को लेकर कोर्ट से मुकदमा जीता है, जबकि दूसरा पक्ष जमीन को अपना बता रहा है। थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ocNiBq4
Leave a Reply