जमीन कब्जे को लेकर खूनी संघर्ष:पुलिस की लापरवाही से भड़का बवाल, दो समुदायों में तनाव, पांच घायल
बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र के देवकालिया गांव में शनिवार को जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हुई इस मारपीट में दोनों ओर से पांच लोग घायल हो गए। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार, जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कई दिनों से तनातनी चल रही थी। आरोप है कि पुलिस की लापरवाही और शिकायतों पर सुनवाई न होने के कारण यह विवाद हिंसक संघर्ष में बदल गया। दोनों पक्षों के लोग अचानक आमने-सामने आ गए। इस झड़प में राम हेतु पुत्र रामसेवक और रामक्रेश पुत्र रामसेवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सिर में गंभीर चोटें आने के बाद जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर किया गया है। वहीं, दूसरे पक्ष से मोहम्मद सलीम पुत्र मैकू और सिद्दीक पुत्र मैकू भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव में चल रहा है। दोनों पक्षों के अलग-अलग धर्मों से संबंधित होने के कारण गांव में सांप्रदायिक तनाव फैल गया है। स्थिति को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि यदि पुलिस ने पूर्व में मिली शिकायतों पर ध्यान दिया होता, तो इस हिंसक झड़प को टाला जा सकता था। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि गांव में एहतियातन निगरानी की जा रही है। घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है और तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xj3GUfe
Leave a Reply