जमीनी विवाद में बुजुर्ग मोबाइल टॉवर पर चढ़ा:बोले- समाधान होने तक नीचे नहीं उतरूंगा, बार-बार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं

कुशीनगर जिले के तमकुहीराज में जमीनी विवाद से त्रस्त 70 वर्षीय हरेंद्र राय शुक्रवार रात को मोबाइल टॉवर पर चढ़ गए। बलुआ तकिया निवासी हरेंद्र राय वर्षों से अपने हिस्से की जमीन को लेकर न्याय की लड़ाई लड़ रहे थे। शिकायतों के बावजूद समाधान न मिलने से निराश होकर उन्होंने यह कदम उठाया। बताया जा रहा है कि हरेंद्र राय अब तक छह बार मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में और करीब दो सौ बार तहसील के चक्कर लगा चुके हैं। बावजूद इसके उन्हें न्याय नहीं मिला। पीड़ित का कहना है कि तीन भाइयों में से दो भाइयों ने अपने मकान बना लिए हैं, लेकिन उनके घर की छत डालने नहीं दी जा रही है। उन्होंने थाना और तहसील प्रशासन पर पक्षपात और उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। पुलिस और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम व एसआई श्रवण कुमार मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग को नीचे उतरने के लिए समझाने की कोशिश की। लेकिन हरेंद्र राय ने साफ कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा, वह नीचे नहीं उतरेंगे। इस दौरान आसपास ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और लोग हरेंद्र राय के समर्थन में नारेबाजी करने लगे।
बेटी ने लगाया प्रशासन पर प्रताड़न का आरोप पीड़ित की बेटी ने आरोप लगाया कि प्रशासन उनके पिता को प्रताड़ित कर रहा है। उसने बताया कि शुक्रवार को तहसील में एसडीएम तमकुहीराज आकांक्षा मिश्रा ने उनके पिता को धमकी दी थी, जिससे वह मानसिक रूप से आहत हो गए।
सुरक्षा के लिए टॉवर की बिजली काटी गई प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र मोबाइल टॉवर की बिजली कटवा दी है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते अधिकारियों ने निष्पक्ष कार्रवाई की होती, तो बुजुर्ग को यह कदम नहीं उठाना पड़ता। वर्तमान में क्षेत्र में तनाव और आक्रोश का माहौल है। लोग प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप और न्यायपूर्ण समाधान की मांग कर रहे हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/QpdhLYT