जमानिया में दुकानदार का शव कर्मनाश नदी में मिला:दो दिन से लापता था, पुलिस ने परिजनों को सौंपा
गाजीपुर जिले के जमानियां कोतवाली क्षेत्र के करमहरी गांव निवासी 43 वर्षीय पुरन बिन्द का शव कर्मनाशा नदी से बरामद हुआ है। पुरन बिन्द पिछले दो दिनों से लापता थे। उनका शव बिहार के रामगढ़ थाना क्षेत्र स्थित तियरा पंप कैनाल के पास नदी में मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने शव को गांव लाकर रीति-रिवाज के अनुसार गंगा तट पर अंतिम संस्कार किया। मृतक के छोटे भाई शिव पूजन बिन्द ने मुखाग्नि दी। मृतक के छोटे भाई शिव पूजन बिन्द ने बताया कि पुरन बिन्द दो दिन पहले किसी काम से घर से बाजार के लिए निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। इसी दौरान उन्हें बिहार में कर्मनाशा नदी में एक शव मिलने की सूचना मिली, जिसकी पहचान पुरन बिन्द के रूप में हुई। शिव पूजन बिन्द ने आशंका जताई कि उनके भाई को तैरना नहीं आता था और संभवतः स्नान करते समय वे गहरे पानी में चले गए, जिससे उनकी डूबकर मौत हो गई। पुरन बिन्द गांव की चट्टी पर पान की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में एक 3 वर्षीय पुत्र और एक 7 वर्षीय गोद ली हुई पुत्री है। प्रभारी ओम प्रकाश पासवान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार पुरन बिन्द की मौत डूबने से हुई है। पुलिस मामले की आगे की छानबीन कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/CvQ90FY
Leave a Reply