जब्त नशीली दवा और मादक पदार्थों को जलाकर नष्ट किया
भास्कर न्यूज | बलरामपुर पुलिस ने विभिन्न प्रकरणों में जब्त मादक पदार्थों का विधिवत नष्टीकरण कर दिया। यह कार्रवाई स्वापक औषधि व मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 और भारत सरकार की अधिसूचना के तहत गठित उच्च व जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति ने की। कार्रवाई जिला स्तरीय निपटान समिति के अध्यक्ष और एसपी बलरामपुर वैभव बैंकर की उपस्थिति में, विधिक प्रक्रिया और पारदर्शिता का पालन करते हुए थाना कोतवाली के ऑफिसर्स क्लब के पीछे निर्धारित स्थान पर की गई। पूरी प्रक्रिया का फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर अभिलेख सुरक्षित रखा। नष्टीकरण में शामिल प्रकरणों में थाना रामानुजगंज, थाना बसंतपुर, थाना पस्ता और थाना रघुनाथनगर के अपराध शामिल थे, जिनका न्यायालय से निराकरण हो चुका था। इनमें जब्त मादक पदार्थों में गांजा 135.180 किलो, गांजा के 42 पौधे, 1851 नशीली कफ सिरप, 1838 नशीली टेबलेट और 724 नशीले इंजेक्शन शामिल थे। सभी मादक पदार्थ समिति के पंचों की उपस्थिति में जलाकर नष्ट किए गए।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply