जन्मजात इंजीनियर है विश्वकर्मा समाज:सपा सांसद अफजाल अंसारी बोले- मेहनत और ईमानदारी से करते हैं काम
गाजीपुर में अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा द्वारा विश्वकर्मा पूजन उत्सव समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुआ, जिसमें कई प्रमुख नेताओं और विश्वकर्मा समाज के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष राम अवतार विश्वकर्मा इस अवसर पर मौजूद रहे। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव राजेश विश्वकर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर विश्वकर्मा समाज का बहुत सम्मान होगा। सांसद अफजाल अंसारी ने विश्वकर्मा समाज की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज जन्मजात इंजीनियर है। उन्होंने अपनी मेहनत और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करने की बात कही। सांसद ने भगवान राम के वन गमन के दौरान नल-नील द्वारा पुल बनाने का उदाहरण दिया। बताया कि वे भी विश्वकर्मा के पुत्र थे, जो समाज के गौरवशाली इतिहास को दर्शाता है। विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने बताया कि पूरे प्रदेश में विश्वकर्मा समाज का संगठन बहुत मजबूत है। उन्होंने कहा कि यह समाज अपनी मेहनत से समाजवादी पार्टी को मजबूत करता है और सरकार बनाने में मदद करता है। विधायक जैकिशुन साहू ने विश्वकर्मा समाज की ईमानदारी पर जोर देते हुए कहा कि यह समाज इतना ईमानदार है कि अपनी मजदूरी भी नहीं मांग पाता। इस अवसर पर रविंद्र प्रताप यादव, मन्नू सिंह, अमित ठाकुर, कन्हैयालाल विश्वकर्मा, शशिकांत विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोग उपस्थित रहे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply