जनदर्शन में कलेक्टर ने लोगों की समस्याएं सुनीं
बलरामपुर | जिले में आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए संयुक्त जिला कार्यालय भवन में समय-सीमा की बैठक के उपरांत जनदर्शन का आयोजन किया गया। जनदर्शन में कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने नागरिकों की शिकायतें गंभीरता से सुनीं और सभी आवेदनों के शीघ्र व प्राथमिकता से निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनसमस्याओं का समयबद्ध समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई कर समस्या निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/NoRlSI7
Leave a Reply