जनकपुरी महोत्सव में पहुंचेंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य:महोत्सव के आखिरी दिन मिथिला नगरी से विदा होंगी जनक नंदनी

आगरा में शनिवार को कमला नगर स्थित सद्भावना पार्क में श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति की ओर से प्रभु श्रीराम और माता जानकी के दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। भक्ति भाव से ओतप्रोत लोगों ने प्रभु श्रीराम का स्वागत पुष्पवर्षा, आरती और जयघोषों के साथ किया। तो वहीं महोत्सव के आखिरी दिन जनक मंच से प्रभु स्वरूप दर्शन देंगे। और इसके बाद माता सीता की विदाई होगी। तो वहीं आज मुख्य अतिथि के तौर पर लगभग 7:30 बजे उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचेंगे। कार्यक्रम के दौरान पूरा पार्क श्रीराम भक्ति के रंग में रंगा नजर आया। श्रद्धालु प्रभु के निकट जाकर दर्शन करने को उत्सुक दिखे। कई लोगों ने प्रभु के पांव छूकर आशीर्वाद लिया। बच्चों और बुजुर्गों में खासा उत्साह देखा गया। अंजू चौहान के भजनों से भावविभोर हुए लोग भजन गायिका अंजू चौहान ने “राम राम जय सीताराम”, “मेरी झोपड़ी के भाग जाग जाएंगे” और “श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में” जैसे भजन प्रस्तुत किए। भजनों की मधुर प्रस्तुति से माहौल भक्तिमय हो गया और श्रद्धालु झूम उठे। अध्यक्ष मुरारी प्रसाद बोले – बच्चों को पढ़ाया जाए राम का चरित्र, आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि आज के बच्चों को भगवान राम का आदर्श जीवन जरूर पढ़ाया जाना चाहिए, ताकि उनमें अच्छे संस्कार विकसित हो सकें। सीए गोविंद प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि रामायण की एक चौपाई भी अगर हम अपने जीवन में उतार लें, तो जीवन का उद्देश्य पूरा हो सकता है। रामलीला मंचन का यही मकसद होना चाहिए।” पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन रीनेश मित्तल ने किया। समिति ने व्यवस्थाएं संभालीं और श्रद्धालुओं को शांतिपूर्वक दर्शन कराए। इसके साथ ही राजेश अग्रवाल (रसोई रत्न), अंजू अग्रवाल, राज्यसभा सांसद नवीन जैन, पूर्व मंत्री राकेश गर्ग, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, महंत कपिल नागर, डॉ. डीवी शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, गौरव पोद्दार, रामरतन मित्तल, अमृता अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल और मीना त्यागी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर