छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य, रेबीज की जानकारी:राष्ट्रीय किशोर कार्यक्रम के तहत संचारी रोगों से बचाव पर जोर

रामपुर के टांडा स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय किशोर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन और संचारी रोगों से बचाव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम में रेणु शर्मा ने विशेष रूप से रेबीज के विषय में बताया। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि कुत्ते, बिल्ली या बंदर के काटने पर घाव को साबुन और पानी से 10-15 मिनट तक धोना चाहिए। इसके बाद तुरंत सरकारी अस्पताल में डॉक्टर से परामर्श लेने और निःशुल्क उपलब्ध टीके लगवाने की बात कही गई। शर्मा ने मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं और तनाव से बचाव के तरीकों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने सभी नगरवासियों से अपील की कि किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए तुरंत सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों से संपर्क करें। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ‘स्वस्थ व्यवहार अपनाना है और संचारी रोगों को भगाना है’ के संदेश को बढ़ावा देना था। इस अभियान के तहत बुखार और दिमागी बुखार जैसी बीमारियों की जानकारी भी दी गई, जिसका लक्ष्य संचारी रोगों को हराना और इनसे होने वाली समस्याओं से छुटकारा दिलाना है। यह स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ. संतोष कुमार की देखरेख में और समस्त अध्यापकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज टांडा के प्रधानाचार्य अरविंद भास्कर, रेणु शर्मा और अन्य अध्यापकगण उपस्थित रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/orGj5T2