छात्रा बनी एक दिन की डीएम:कृति मिश्रा ने संभाली बस्ती की कमान, ओपेक अस्पताल का किया निरीक्षण

बस्ती में मां दुर्गा अभिलाष इंटर कॉलेज कप्तानगंज की छात्रा कृति मिश्रा ने सोमवार को एक दिन के लिए बस्ती की जिलाधिकारी का दायित्व संभाला। उन्हें यह अवसर मिशन शक्ति फेज-5 के तहत ‘एक दिन की डीएम’ कार्यक्रम के अंतर्गत मिला। कृति ने हाई स्कूल परीक्षा 2025 में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। जिलाधिकारी के रूप में कृति मिश्रा ने जिला प्रशासन की कमान संभालते हुए कई महत्वपूर्ण कार्य किए। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से चल रही सरकारी योजनाओं की जानकारी ली और जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कृति ने विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा, बालिका शिक्षा, स्वच्छता अभियान और सरकारी योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वयन पर अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि “हर अधिकारी यदि संवेदनशीलता और जिम्मेदारी से काम करे तो आमजन का प्रशासन पर भरोसा और बढ़ेगा।” अपने एक दिन के कार्यकाल में कृति मिश्रा ने ओपेक अस्पताल कैली का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अस्पताल की सफाई व्यवस्था, मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं, दवाओं की उपलब्धता और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/s6tHug2