छात्रा दीक्षा एक दिन की सीओ बनीं:मुजफ्फरनगर में संभाला नई मंडी सीओ का पद, बुके देकर स्वागत किया गया

योगी सरकार के मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत सोमवार को पीआर पब्लिक स्कूल की कक्षा 12 की छात्रा दीक्षा चौधरी को एक दिन के लिए नई मंडी क्षेत्र की सीओ की जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रोटोकॉल के तहत दीक्षा चौधरी को पुलिस की गाड़ी से कार्यालय लाया गया। यहां सीओ नई मंडी राजू कुमार साव ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। पद संभालने के बाद दीक्षा ने जनसुनवाई की, लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। 2 तस्वीरें देखिए… उन्होंने कार्यालय स्टाफ के साथ बैठक कर कार्यप्रणाली को समझा। दीक्षा ने पीड़ितों से फोन पर फीडबैक भी लिया कि उनकी समस्याओं का समाधान किस हद तक हुआ है। इस दौरान उन्होंने महिला उत्पीड़न और पारिवारिक विवाद से जुड़े मामलों में संबंधित थाना प्रभारियों को दोनों पक्षों से बात कर न्यायोचित कार्यवाही करने के लिए कहा। सीओ राजू कुमार साव ने बताया कि मिशन शक्ति 5.0 के तहत छात्राओं को नेतृत्व और पुलिसिंग का अनुभव दिलाने के उद्देश्य से यह पहल की गई है। इसका मकसद छात्राओं में आत्मविश्वास, जागरूकता और देशभक्ति की भावना विकसित करना है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/eQ3VRNp