छात्रा अलशिफा बनीं एक दिन की थानेदार:पीलीभीत में थाना समाधान दिवस पर सुनीं फरियादियों की समस्याएं

पीलीभीत में शासन के मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत महिलाओं और छात्राओं को सशक्त बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जहानाबाद थाने में शनिवार को एक विशेष कार्यक्रम हुआ, जिसमें जूनियर हाईस्कूल की कक्षा आठ की छात्रा अलशिफा को एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनाया गया। थाना समाधान दिवस पर अलशिफा ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं और उनके निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आत्मविश्वास के साथ फरियादियों को सुना और अधिकारियों से कार्रवाई सुनिश्चित कराने को कहा। छात्रा के इस अनुभव से उपस्थित छात्राओं और महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में शक्ति टीम ने महिला सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी। महिला आरक्षी विनय शर्मा ने छात्राओं को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों जैसे 112 (आपात स्थिति), 1930 (साइबर अपराध), 1076 (घरेलू हिंसा) और 1090 (महिला हेल्पलाइन) के बारे में बताया, ताकि वे किसी भी स्थिति में सजग रह सकें। इस अवसर पर कन्या विद्यालय की छात्राओं को आत्मरक्षा और जागरूकता से जुड़े संदेश भी दिए गए। उन्हें बताया गया कि जागरूक रहकर ही महिलाएं और छात्राएं सुरक्षित तथा आत्मनिर्भर बन सकती हैं। कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिश्नोई, नायब तहसीलदार सदर परितोष द्विवेदी सहित विद्यालय की शिक्षिकाएं और शिक्षक उपस्थित रहे। सभी ने छात्रा अलशिफा के प्रयास की सराहना की और ऐसे कार्यक्रमों को आत्मविश्वास बढ़ाने तथा समाज में महिलाओं की सुरक्षा व अधिकारों के प्रति सकारात्मक संदेश देने वाला बताया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OK2eZw6