छात्राओं को दी सुरक्षा की जानकारी:एंटी रोमियो टीम ने स्कूल-कॉलेजों में हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया, सरकारी योजनाओं के लाभ गिनाए

प्रतापगढ़ में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में एंटी रोमियो टीम ने संग्रामगढ़ और कुंडा क्षेत्र के विद्यालयों का दौरा किया। इंद्राणी इंटर कॉलेज, संग्रामगढ़ और अमीर पब्लिक स्कूल, कुंडा में छात्राओं को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। इनमें वूमेन पॉवर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 1813, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस हेल्पलाइन 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और स्वास्थ्य सेवा 102/108 शामिल हैं। टीम ने छात्राओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं से भी अवगत कराया। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, वन स्टॉप सेंटर योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की जानकारी साझा की गई। कोहंडौर थाना क्षेत्र के रंगनाथ द्विवेदी इंटर कॉलेज में भी विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव के उपाय बताए गए। एंटी रोमियो टीम ने बालिकाओं की समस्याएं सुनीं और उन्हें आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया। मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना, उनके सम्मान की रक्षा करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर