छात्राएं बनीं एक दिन की SDM-तहसीलदार:घाटमपुर तहसील दिवस में सुनीं शिकायतें, अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश
कानपुर के घाटमपुर में मिशन शक्ति के तहत एक दिन का एसडीएम और तहसीलदार बनाई गई। छात्राएं घाटमपुर तहसील में आयोजित तहसील दिवस में पहुंची, यहां पर आने वाले फरियादियों की शिकायतें सुन रही है। उन्होंने अधिकारियों को शिकायतों के त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए है। घाटमपुर तहसील स्थित सभागार कक्ष में शनिवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया। यहां पर मिशन शक्ति के तहत घाटमपुर के अशोक नगर उत्तरी निवासी अप्सा कौसर जो नगर स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा 11 वीं की छात्रा है, इन्हें एक दिन के लिए घाटमपुर एसडीएम बनाया गया है। कूष्मांडा नगर मोहल्ला निवासी काजल यादव कक्षा 10 वीं की छात्रा है। इन्हें एक दिन के लिए तहसीलदार बनाया गया है। दोनों छात्राएं एक साथ घटनपुर तहसील पहुंची, तहसील स्थित सभागार कक्ष आयोजित तहसील दिवस में दोनो ने आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुना है, यहां पर पहुंचे शिकायतकर्ता छात्राओं को एक दिन का एसडीएम और तहसीलदार बना देख अचंभित रह गए। माइक के जरिए घाटमपुर तहसीलदार अंकिता पाठक ने शिकायत कर्ताओं को बताया कि मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को एक दिन का एसडीएम और तहसीलदार बनाया गया है। उन्होंने कहा कि आज यही लोगों की शिकायतें सुनेगी, इसके साथ उन्हें निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने 14 किसानों को खतौनी वितरित की है। खतौनी पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे। SDM बोले – छात्राओं का मनोबल बढ़ेगा घाटमपुर SDM अविचल प्रताप सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को एक दिन के लिए SDM और तहसीलदार बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इससे छात्राओं का मनोबल बढ़ेगा, वह मन लगाकर पढ़ाई करके इस मुकाम को हासिल भी कर सकती है। लोगों में सुगबुगाहट, सरकारी स्कूल की छात्राएं को मिलता मौका मिशन शक्ति के तहत घाटमपुर तहसील में एक दिन के लिए छात्राओं को एसडीएम और तहसीलदार बनाया गया। इसमें अधिकारियों के द्वारा नगर स्थित एक निजी स्कूल के छात्राओं का चयन किया। लोगों में सुगबुगाहट रही कि अधिकारियों को सरकारी स्कूल की छात्राओं को यह मौका देना चाहिए था, ताकि उनका मनोबल बढ़ता।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/yjRVP9g
Leave a Reply