छत से गिरकर मजदूर की मौत:5 बेटियों और एक बेटे के पिता की हुई मौत, बंदर से बचने में गिरने की जताई आशंका
शाहजहांपुर के कलान थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। हरेली नेकपुर गांव में एक मजदूर की छत से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय हरपाल के रूप में हुई है।हरपाल मेहनत-मजदूरी कर अपनी पत्नी सुनीता, पांच बेटियों और एक बेटे का पालन-पोषण करते थे। बीती रात जब परिवार के अन्य सदस्य कमरे में सो रहे थे, तब हरपाल छत पर लेट गए। रात में ही उनका शव आंगन में पड़ा मिला। परिवार के लोगों की नींद खुली तो शव देखकर चीख पड़े।परिजनों का कहना है कि हरपाल रात में उठे थे। उनका मानना है कि वह नींद में भी गिर सकते हैं। परिवार ने एक अन्य आशंका भी जताई है। उनके गांव में बंदरों का आतंक है। आए दिन बंदर लोगों के पीछे दौड़ते हैं और हादसे होते रहते हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजनों का अनुमान है कि हरपाल के पीछे बंदर दौड़ा होगा। बंदर से बचने के चक्कर में वह छत से नीचे गिर गए। परिवार का कहना है कि हरपाल ही उनका एकमात्र सहारा थे। उन्होंने सरकार से मुआवजे की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply