चौकी इंचार्ज पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास:फर्रुखाबाद में चल रहा अवैध खनन, चार के खिलाफ केस दर्ज

फर्रुखाबाद के नवाबगंज में खनन माफिया ने पुलिस चौकी इंचार्ज पर ट्रैक्टर-ट्राली चढ़ाने का प्रयास किया। फैजाबाद चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार सिंह ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना उस समय हुई जब चौकी इंचार्ज अपने साथी नितिन कुमार के साथ आईजीआरएस और बैंक चेकिंग के लिए गांव धमंगवा पहुंचे थे। वहां वे ग्राम प्रधान सुधीर के बेटे अमन से पूछताछ कर रहे थे। इसी दौरान एक मिट्टी से लदी ट्रैक्टर-ट्राली आई। पुलिस ने जब परमिशन और नंबर प्लेट की जानकारी मांगी तो ट्रैक्टर चालक सुरेश, उसके बेटे भानु, सुधांशु और भतीजे विशाल ने ट्रैक्टर नहीं रोका। चौकी इंचार्ज ने जब ट्रैक्टर रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उन पर और उनके साथी पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। आरोपी ट्रैक्टर को एक प्लाट में ले गए और मिट्टी पलटने लगे। पुलिस द्वारा रोकने पर चारों आरोपियों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर फरार हो गए। यह घटना प्रशासन के उस दावे की पोल खोलती है जिसमें कहा जा रहा था कि क्षेत्र में अवैध खनन नहीं हो रहा है। मामले पर क्षेत्राधिकारी कायमगंज राजीव कुमार द्विवेदी ने बताया कि चौकी इंचार्ज फैजाबाद जांच करने के लिए गांव धमगमा में गए हुए थे। जहां पर एक ट्रैक्टर बिना नंबर के मिट्टी ला रहा था जिसे रोका गया, लेकिन ट्रैक्टर न रोक कर के चढ़ाने का प्रयास किया गया। ट्रैक्टर पर सवार लोगों द्वारा चौकी इंचार्ज से मिसबिहेव किया गया। उसके बाद ट्रैक्टर को पकड़ कर, चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर