चोर को पकड़ने के दौरान ग्रामीण घायल:चंदौली में मोबाइल चोरी करते युवक को लोगों ने पकड़ा, पुलिस ने 4 स्मार्टफोन बरामद किए

चंदौली जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नोनार गांव में एक चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सुभाष चंद्र यादव के घर में चोरी करने आए चोर को पकड़ने के दौरान उसने बृजेश यादव के हाथ में दांत काट लिया। घटना बीती रात की है। चोर छत के रास्ते घर में घुसा और सो रही बहू व बेटी के मोबाइल चुरा लिए। जब वह बरामदे में सो रहे बृजेश यादव का मोबाइल चुराने का प्रयास कर रहा था, तभी बृजेश की नींद खुल गई। चोर को पकड़ने के प्रयास में बृजेश घायल हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और चोर को पकड़ लिया। पूछताछ में चोर ने एक अन्य साथी के मौके पर होने की बात बताई। पकड़े गए चोर की पहचान सैयदराजा थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव निवासी राजू कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से चार स्मार्टफोन बरामद किए हैं। ये फोन दुबौलिया गांव के बजरंगी प्रजापति के घर से चोरी किए गए थे। थाना प्रभारी सकलडीहा दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक चोरी की घटना की कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर