चोरों ने लूट के मोबाइल से खोल ली दुकान:दो गिरफ्तार, आरोपियों में शॉप का एक कर्मचारी भी शामिल

अम्बेडकरनगर में एक मोबाइल दुकान में हुई लाखों की चोरी का खुलासा हो गया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दुकान का एक पूर्व कर्मचारी भी शामिल है। चौंकाने वाली बात यह है कि चोरी के माल को खपाने के लिए आरोपी ने खुद की मोबाइल दुकान खोल ली थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के 20 मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान ऋषभ गोस्वामी (निवासी बटेलीपुर, थाना आलापुर) और रंजन (निवासी बभनपुरा, थाना राजेसुल्तानपुर) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से 13 कीपैड और 7 एंड्रॉयड मोबाइल फोन सहित मोबाइल कवर, बैटरी, चार्जर, यूएसबी केबल और अन्य एक्सेसरीज का बड़ा जखीरा बरामद किया है। यह घटना 28 अगस्त को हुई थी, जब पदुमपुर बाजार स्थित मिथिलेश यादव की मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों के मोबाइल और एक्सेसरीज चुरा लिए थे। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। मुखबिर की सूचना पर शनिवार को पुलिस ने सिंघलपट्टी सागवन बाग के पास से दोनों चोरों को चोरी के माल के साथ पकड़ा। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी रंजन पहले इसी मोबाइल दुकान पर चार साल तक काम कर चुका था। उसने दुकान की अंदरूनी जानकारी, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति और समय-सारिणी का फायदा उठाकर चोरी की योजना बनाई थी। चोरी के माल को बेचने के लिए उसके साथी ऋषभ ने ढोलबजवा में एक मोबाइल की दुकान खोल रखी थी। ताकि चोरी का सामान आसानी से बेचा जा सके। पुलिस के अनुसार आरोपी ऋषभ के खिलाफ चोरी और आर्म्स एक्ट के कई मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Yo2b67k