चीफ जस्टिस पर जूता फेंकने के विरोध में प्रदर्शन:आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग की
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में आम आदमी पार्टी (आप) ने चीफ जस्टिस पर हुए जूता हमले के विरोध में प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार मौर्य के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी की। पार्टी पदाधिकारियों ने इस घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने इसे भारतीय संविधान और लोकतंत्र पर सीधा हमला बताया। आप ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन भी भेजा, जिसमें दोषी अधिवक्ता के खिलाफ सख्त कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की गई है। आप नेताओं ने कहा कि यह कोई सामान्य घटना नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने की एक सोची-समझी साजिश है। उन्होंने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और कानून मंत्री की इस मामले पर चुप्पी पर सवाल उठाए। पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस प्रदर्शन में प्रांत उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहजहां, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, जिला महासचिव मनोज पाल, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष माया गौतम, एडवोकेट रामकिशोर विश्वकर्मा, बाबूराम, अवधेश प्रजापति और किसान प्रकोष्ठ के राकेश यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/pHd4l6q
Leave a Reply