चीफ जस्टिस पर जूता फेंकने वाला ‘सिरफिरा’ था-बृजभूषण शरण सिंह:बोले- मैं गड़बड़ आदमी नहीं, वरना यहां तक न पहुंचता

बहराइच में कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने बुधवार को पयागपुर स्थित बलभद्र सिंह कॉलेज में छात्रों के प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी। पूर्व सांसद ने चीफ जस्टिस पर जूता फेंकने की घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसा करने वाला ‘सिरफिरा’ था और ऐसे कई ‘सिरफिरे’ लोग समाज में मौजूद हैं। उन्होंने खुद के बारे में कहा, “मैं कभी गड़बड़ आदमी नहीं था, क्योंकि अगर मैं गड़बड़ होता तो इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाता।” भोजपुरी कलाकार पवन सिंह और ज्योति के बीच चल रहे विवाद पर बृजभूषण सिंह ने कहा कि बलिया सहित दो जगहों पर यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि लखनऊ में हुए ड्रामे के पीछे किसी का हाथ हो सकता है। बृजभूषण सिंह का यह बयान बुधवार को सामने आया। इस अवसर पर भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी, अजीत सिंह और निशंक त्रिपाठी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OgXV6pz