चित्रकूट विश्वविद्यालय में 13वां दीक्षांत समारोह:राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने स्वर्ण पदक प्रदान किए
चित्रकूट के महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में शनिवार को 13वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल रहे। राज्यपाल पटेल ने कार्यक्रम की शुरुआत गांधीजी और भारत रत्न नानाजी देशमुख की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर की। इसके बाद उन्होंने नानाजी देशमुख के जीवन एवं कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया और किसान भवन के प्रथम तल का लोकार्पण भी किया। दीक्षांत समारोह की शोभा यात्रा में राज्यपाल सहित सभी अतिथियों ने दीक्षांत अंगवस्त्र धारण कर भाग लिया। राष्ट्रगान और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ हुआ। कुलगुरु ने स्वागत भाषण दिया और विश्वविद्यालय की वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत की। समारोह में कुल 36 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। इनमें बीएससी की दीक्षा साहू को नानाजी देशमुख गोल्ड मेडल, बीएड की अंजनी सिंह, बीएससी की यीशु सिंह, बीबीए की पलक और बीटेक के राज गुप्ता शामिल हैं। राष्ट्रीय शिक्षा संस्कृति न्यास के राष्ट्रीय सचिव अतुल कोठारी ने अपने उद्बोधन में “ग्रामोदय से राष्ट्रोदय” की भावना को सच्ची शिक्षा का आधार बताया। वहीं, दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन ने युवाओं से नानाजी देशमुख के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि चित्रकूट विश्वविद्यालय ग्रामीण विकास की दिशा में शिक्षा का एक आदर्श उदाहरण है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपनी शिक्षा का उपयोग समाज और देश के निर्माण में करने का आग्रह किया। समारोह के अंत में कुलगुरु ने सभी अतिथियों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कामदगिरि के संत मदन दास, भरत मंदिर के महंत दिव्या जीवनदास, बड़ा अखाड़ा के महंत श्याम दास सहित कई संत-महंत उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tErQv5D
Leave a Reply