चित्रकूट में सफाईकर्मी की संदिग्ध मौत:तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था

चित्रकूट के मानिकपुर में एक सफाईकर्मी मनोज कुमार पासवान (40) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह गाजीपुर जिले के नोनहरा थाना क्षेत्र के नवपुरवा के निवासी थे और मारकुंडी क्षेत्र के छेरिया खुर्द में सफाईकर्मी के पद पर तैनात थे। पड़ोसी नरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि मनोज करीब 16 सालों से मानिकपुर के शिवनगर में उनके बगल के कमरे में रहते थे। शनिवार सुबह करीब छह बजे उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया। दोपहर तक उनकी हालत में सुधार हुआ, जिसके बाद उन्हें कमरे पर वापस ले आया गया। हालांकि, शाम को उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई। उन्हें दोबारा सीएचसी ले जाया गया, जहां रात करीब साढ़े सात बजे उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनों को दी गई। शनिवार देर रात परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव लेकर चले गए। थाना प्रभारी श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tgoH9NI