चित्रकूट में युवती ने की आत्महत्या:चारा लेने खेत गई हुई थी मां, लौटी तो बेटी को फंदे से लटकता पाया
चित्रकूट जिले के मऊ थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतका की पहचान दुबारी गांव निवासी मनीषा के रूप में हुई है। मनीषा के पिता साहब लाल ने बताया कि मनीषा चार बहनों में सबसे बड़ी थी। उसकी मां बिट्टी जानवरों के लिए चारा लेने खेत गई थीं। देर रात जब वह घर लौटीं, तो मनीषा के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब वह नहीं खुला, तो मां ने खिड़की से अंदर देखा। मनीषा साड़ी के फंदे से लटकी हुई मिली। इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से उसे फंदे से उतारा गया और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मनीषा के पिता सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। परिजनों ने बताया कि मनीषा की आत्महत्या का कारण अज्ञात है और परिवार अगले वर्ष उसकी शादी की तैयारी कर रहा था।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LVaNdA5
Leave a Reply