चित्रकूट में महर्षि वाल्मीकि की जयंती मनाई गई:राज्यमंत्री मनोहर लाल ने श्रद्धासुमन अर्पित किए, बोले- BJP सरकार ने किया कायाकल्प
महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर चित्रकूट के लालपुर स्थित वाल्मीकि आश्रम में भव्य आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री और जिला प्रभारी मंत्री मनोहर लाल ने महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मंत्री मनोहर लाल ने इस अवसर पर वाल्मीकि जी की पूजा-अर्चना और हवन पूजन भी किया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाल्मीकि आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर महर्षि को नमन किया। पर्यटन विभाग द्वारा वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में आश्रम में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें रामचरितमानस का पाठ, भजन-कीर्तन, हवन पूजन और तमसा नदी के किनारे भव्य आरती शामिल है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, यह वही स्थान है जहां महर्षि वाल्मीकि ने तपस्या की थी। भगवान श्रीराम ने वनवास के दौरान चित्रकूट आने पर महर्षि वाल्मीकि से ही निवास स्थान पूछा था। माता सीता भी अपने पुत्रों लव-कुश के साथ इसी स्थान पर रही थीं। इस विशेष महत्व के कारण उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस स्थान का कायाकल्प किया है। वाल्मीकि जयंती के अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर महर्षि वाल्मीकि को श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/SpuMQv5
Leave a Reply