चित्रकूट में बेकाबू ट्रकों से लोगों में दहशत:कर्वी-बेड़ीपुलिया मार्ग पर रात में हाईस्पीड में दौड़ते वाहन, स्थानीय संगठन ने डीएम से की कार्रवाई की मांग
चित्रकूट में रात्रि में नो इंट्री खत्म होने के बाद कर्वी से बेड़ीपुलिया मार्ग पर ट्रक चालकों की लापरवाही से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने इस मामले में जिलाधिकारी से हस्तक्षेप की मांग की है। अजीत सिंह ने बताया कि रात में ट्रक चालक तेज गति से वाहन चलाते हैं। वे एक-दूसरे को ओवरटेक करने की होड़ में लगे रहते हैं। कर्वी शहर से बेड़ी पुलिया तक रात में लोगों का आवागमन लगा रहता है। यहां तीर्थयात्री और ढाबों पर खाने जाने वाले लोगों की संख्या भी अधिक होती है। इस मार्ग पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। नवरात्रि के दौरान रामलीला देखने वाले और देवी पंडालों में जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। बुंदेली सेना ने मांग की है कि कपसेठी और अमानपुर गांव के पास पुलिस की तैनाती की जाए। साथ ही ट्रैफिक और परिवहन विभाग को सख्त निर्देश दिए जाएं। जिससे वाहनों की गति नियंत्रित हो और दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply