चित्रकूट में बुजुर्ग की नदी में डूबकर मौत:मंदाकिनी में स्नान करते समय पैर फिसलने से हादसा, ग्रामीणों ने निकाला शव

चित्रकूट जिले के पहाड़ी ब्लॉक में शुक्रवार सुबह मंदाकिनी नदी में स्नान करने गए एक बुजुर्ग की डूबने से मौत हो गई। चिल्ला माफी गांव निवासी 66 वर्षीय सुनाद प्रसाद, पुत्र तेजुआ, सुबह करीब 9 बजे अपने घर से लगभग 500 मीटर दूर मंदाकिनी नदी में स्नान करने गए थे। स्थानीय लोगों ने लगभग 9:40 बजे उनके परिजनों को सूचना दी कि नदी में नहाते समय उनकी मौत हो गई है। गांव वालों के मुताबिक, स्नान के बाद जब वे घर की ओर लौट रहे थे, तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए। ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। मृतक सुनाद प्रसाद कृषि कार्य कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके दो बेटे और तीन बेटियां हैं। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अनुपम तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/yasDTrG