चित्रकूट में धर्मांतरण शिकायत पर दो लोग हिरासत में:एक आरोपी फरार, पुलिस कर रही पूछताछ

चित्रकूट के घुनुवा गांव में धर्मांतरण कराने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। शिकायत के बाद हुई इस कार्रवाई में एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। यह मामला रैपुरा थाना क्षेत्र के घुनुवा गांव का है। जहां पिछले लगभग एक साल से कुछ लोग गरीब परिवारों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहे थे। शनिवार को बजरंग दल के जिला सह संयोजक शिवेन्द्र सिंह और अश्विनी तिवारी ने थाने में इसकी सूचना देते हुए तहरीर दी। तहरीर में बताया गया कि घुनुवा के दो निवासी और एक अन्य गांव का व्यक्ति मिलकर करीब 10 हिंदू परिवारों को धन का प्रलोभन दे रहे थे। वे हिंदू देवी-देवताओं के बारे में अभद्र बातें कहकर ईसामसीह का महिमा मंडन करते थे। आरोप है कि प्रार्थना सभाएं और बाइबिल की कथाएं सुनाकर लगातार मतांतरण का प्रयास किया जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घुनुवा निवासी भारत वर्मा और रामविशाल सविता को हिरासत में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक रैपुरा विनोद शुक्ला ने बताया कि इनका एक साथी महेश, जो हटवा थाना मऊ का निवासी है, मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी तलाश कर रही है और मामले की तहकीकात जारी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nOKe2bi