चित्रकूट में तालाब में डूबने से छात्रा की मौत:पहाड़ी बुजुर्ग के मजरा महाराजपुर में नहाते समय 12 वर्षीय रोशनी की जान गई
चित्रकूट के पहाड़ी ब्लॉक स्थित पहाड़ी बुजुर्ग के मजरा महाराजपुर में एक दुखद घटना सामने आई है। खेत में बने तालाब में नहाते समय 12 वर्षीय छात्रा रोशनी की डूबने से मौत हो गई। रोज की तरह रोशनी तालाब में नहाने गई थी। काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। जब पता चला कि एक लड़की तालाब में डूब गई है, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। तलाश के बाद तालाब से रोशनी का शव बरामद किया गया। पहाड़ी थाना प्रभारी अनुपमा तिवारी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। परिजनों का कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि रोशनी की जान चली जाएगी। वे इस हादसे से गहरे सदमे में हैं। पुलिस प्रशासन ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply