चित्रकूट में ग्रामीण का अनोखा प्रदर्शन:शिकायतों की झड़ी लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, 6 बीघे जमीन पर दबंगों का कब्जा

चित्रकूट जनपद में एक ग्रामीण की 6 बीघे जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यक्ति पिछले तीन साल से न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है। अब उसने अपनी पत्नी के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अनोखे ढंग से प्रदर्शन किया और न्याय की गुहार लगाई। यह मामला पहाड़ी थाना क्षेत्र के पटिया जाप्ती गांव का है। द्वारिका प्रसाद नामक ग्रामीण ने आरोप लगाया है कि गांव के ही राजकरण यादव, धर्मपाल यादव, बच्चा और मुन्ना ने उसकी 6 बीघे जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। पीड़ित के अनुसार, ग्राम प्रधान की मिलीभगत से उसकी जमीन पर कॉलोनी भी बनवा दी गई है। शिकायत करने पर मारपीट करते हैं द्वारिका प्रसाद ने बताया कि जब वह अपनी जमीन जोतने जाता है, तो दबंग कब्जाधारी उसे मारपीट कर भगा देते हैं। पुलिस से शिकायत करने पर भी जमीनी मामला बताकर सुनवाई नहीं की जाती। पीड़ित ने एक महीने पहले जिलाधिकारी से शिकायत की थी, जिसके बाद जमीन की नाप भी हुई थी, लेकिन इसके बावजूद दबंग उसे अपनी जमीन पर कब्जा नहीं लेने दे रहे हैं। न्याय न मिलने से लाचार होकर, द्वारिका प्रसाद ने अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए पिछले तीन सालों में दिए गए आवेदनों की एक लड़ी बनाकर प्रदर्शन किया। इस मामले में, अधिकारियों ने जांच कराकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7Y2XwgJ