चित्रकूट में खाद के लिए मारामारी बरकरार:सुबह से लाइन में लगने के बावजूद नहीं हो रही उपलब्ध, किसान परेशान
चित्रकूट में रबी की फसल बुआई के लिए किसान केंद्रों में डीएपी खाद लेने के लिए पहुंच रहे हैं। जहां महिला किसान भी शामिल रहती हैं। तेज धूप में उनको खाद लेने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही हैं। कर्वी सहकारी केंद्र में खाद लेने आयी महिला ने बताया कि दो घंटे से खाद लेने के लिए लाइन लगाए हुए है। इसके बाद भी खाद नहीं मिली। रजनी सिंह ने बताया कि इन दिनों चूल्हा चौका छोड़ कर खाद के लिए लाइन लगानी पड़ रही है। खाद नहीं मिली तो फसल अच्छी नहीं होगी।इस लिए खाद लेना बहुत जरूरी है। शुक्रवार को 18 केंद्रों में खाद बांटने दवा सहकारिता विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसमें कर्वी, रैपुरा, ऐंचवारा, किहुनिया, हन्ना विनैका, रसिन, पहाड़ी, रामपुर कल्यणगढ़, भैसोंधा, बोड़ी पोखरी आदि शामिल हैं। 11 नए केन्द्रो में भेजी गई डीएपी चित्रकूट जिला प्रशासन की तरफ से 11 केंद्र में डीएपी खाद नहीं जाती थी। वहां भी डीएपी खाद का अवांटन किया है। इसमें आईएफडीसी, सीतापुर रूरल, भौरी, पीसीएफ कर्वी, इफको ई बाजार बराछी, एग्री जक्शन केंद्र लालता रोड, अमानपुर, शिवरामपुर, रगौली, बूढ़ा सेमरवार, राजापुर, लूप लाइन, तौरा शामिल है। जहां पर खाद भेजी जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6xC235l
Leave a Reply