चित्रकूट के रामभूषण पाण्डेय को बेस्ट टीचर अवार्ड:टीम ने विद्यालय पहुंचकर किया पुरस्कृत, नवाचारों के लिए मिली प्रशस्ति

चित्रकूट के प्राथमिक विद्यालय देवल के प्रधानाध्यापक रामभूषण पाण्डेय को हाल ही में ‘द बेस्ट टीचर अवार्ड 2025’ से सम्मानित किया गया था। इस उपलब्धि के लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष पहाड़ी अमित कुमार पाण्डेय और उनकी टीम ने उनके विद्यालय पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया। यह सम्मान विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर चौधरी केहर सिंह एजुकेशनल ट्रस्ट बागपत द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह और स्वर्गीय महेंद्र तिवारी फाउंडेशन झांसी द्वारा राजकीय संग्रहालय झांसी में प्रदान किया गया था। पाण्डेय को यह पुरस्कार उनके विद्यालय में किए गए नवाचारों, आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कक्षाओं, नवोदय विद्यालय में छात्रों के चयन, प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में बच्चों की भागीदारी और सुसज्जित प्रांगण जैसे उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिला। इस सम्मान समारोह के दौरान, ब्लाक मंत्री अमित यादव, संघर्ष समिति अध्यक्ष अवधेश पाण्डेय, शिवानन्द त्रिपाठी, रामनारायण साहू, गोविन्द सिंह, राजेश कुमार, राजेन्द्र, राजकुमारी और लक्ष्मीशंकर सहित कई अन्य सदस्यों ने रामभूषण पाण्डेय को माला और अंगवस्त्र पहनाकर बधाई दी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oW1Fjfl