चिता की आग से अधजले अंग निकाले, चावल पकाया:मेरठ में ग्रामीणों ने तीन लोगों को पीटकर पुलिस को सौंपा, तांत्रिक क्रिया का शक
मेरठ में गांव के श्मशान घाट पर शुक्रवार रात हैरान कर देने वाली घटना हुई। यहां तीन लोग तंत्र क्रिया कर रहे थे। वे जलती चिता से शव के अंग निकाल रहे थे। चिता की आग से खोपड़ी निकाल कर अलग रखी थी। जबकि मिट्टी की मटकी में चावल पका रहे थे। यह देखकर ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने तीनों की जमकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला मुंडाली थाना क्षेत्र के अजराड़ा गांव में शुक्रवार शाम का है। हत्या के बाद गांव में हुआ अंतिम संस्कार
गांव निवासी गजेंद्र (32) पुत्र बीरपाल दिल्ली के खजूरी इलाके में हेयर सैलून चलाते थे। कुछ दिन पहले वहां उनका कुछ युवकों से विवाद हुआ था। गुरुवार को उनकी हत्या कर दी गई। दुकान से करीब दो किलोमीटर दूर उनका शव मिला।
शुक्रवार शाम पोस्टमॉर्टम के बाद शव गांव लाया गया। रात करीब आठ बजे गांव के श्मशान में अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि देने के बाद परिवार और ग्रामीण लौट गए। नलकूप चलाने पहुंचे लोगों ने देखी तंत्र क्रिया
रात 11 बजे पास के जंगल में नलकूप चलाने गए कुछ लोगों ने चिता के पास अजीब हरकतें देखीं। कुछ लोग शव से अधजले अंग निकाल रहे थे। खोपड़ी निकालकर अलग रखी खी। आग में मटकी रखकर चावल पक रहे थे। उन्होंने तुरंत गांव में सूचना दी। सूचना मिलते ही मृतक के स्वजन और कई ग्रामीण श्मशान पहुंचे। वहां पहुंचकर देखा कि गांव का ही बलजीत पुत्र हरकिशन, चिता से अधजले अंग निकालकर किनारे रख रहा था। पास ही बर्तन में चावल पक रहे थे। साथ में दो और लोग थे। गुस्साए ग्रामीणों ने तीनों को पकड़ लिया। मौके पर ही जमकर पिटाई की गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीण बोले- पहली बार देखा गया है तांत्रिक एक प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण रामशंकर ने बताया कि श्मशान घाट गांव का ही है। तांत्रिक गांव के बाहर का है तांत्रिक का नाम बलबीर है, वह लंबे समय से तंत्र क्रिया ही कर रहा है, गांव में पहली बार ऐसी हरकत करते मिला है, बलबीर गांव का मूलनिवासी नहीं है ये बाहर का रहने वाला है। ये पहली बार ही इस गांव में कल रात ही देखा गया। गांव में उसकी छवि के बारे में कुछ कह नहीं सकते। वहीं पुलिस का कहना है कि चिता की आंच पर रखकर मटके में चावल पक रहा था। मौके से एक साथी फरार हो गया है, खोपड़ी अलग रखी थी। खोपड़ी में चावल बनाने की बात सामने नहीं आई है। आरोपियों को छुड़ाकर थाने लाई पुलिस
सूचना पर मौके पर मुंडाली थाना प्रभारी राम गोपाल सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने तीनों को ग्रामीणों से छुड़ाकर थाने लाया। मृतक के भाई सुंदर ने बलजीत और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुंडाली थाना प्रभारी राम गोपाल सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है। पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ———– ये खबर भी पढ़िए भास्कर इंटरव्यू-रामपुर सांसद बोले- आजम की हरकतें ओछी, डरूंगा नहीं:वो मुझे जयाप्रदा की तरह प्रताड़ित करने का ख्वाब देख रहे सांसद मौलाना मोहिबुल्ला नदवी ने कहा- रामपुर में अब आजम वादी गैंग खत्म हो गया। ‘जिस तरह से एक्ट्रेस जया प्रदा को प्रताड़ित किया गया, उसी तरह का कुछ लोग ख्वाब देख रहे हैं, लेकिन मुझे डराने की कोशिश न करें। रामपुर की जनता मेरे साथ खड़ी है। आजम खान ने 2024 के चुनाव का बहिष्कार किया, उनके लोगों ने बसपा को वोट दिया।’ ये कहना है रामपुर के समाजवादी पार्टी के सांसद मौलाना मोहिबुल्ला नदवी का। उन्होंने दैनिक भास्कर से कहा- पहले के लोगों ने रामपुर में एक मेडिकल कॉलेज तक नहीं बनवाया। पहले रामपुर खुशहाल शहरों में हुआ करता था। रामपुर में अब आजमवादी गैंग खत्म हो गया है। आजम खान के कायद और आलिम फाजिल जैसे तंज पर कहा, ‘मैं तो खुद को नेता मानता ही नहीं, मैं तो एक छोटा सा मस्जिद का खादिम, मस्जिद का लोटा कहिए। मस्जिद के लिए जो चीज इस्तेमाल कर लीजिए, कम है।’ मोहिबुल्ला नदवी का दैनिक भास्कर के साथ खास इंटरव्यू …पढ़िए पूरी खबर
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/iIa02vV
Leave a Reply