चाइनीज गैंग का पैसा भारत में सेटल करने वाला गिरफ्तार:पार्ट टाइम जॉब के नाम पर की थी 5 लाख की ठगी

गोंडा साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने पार्ट टाइम जॉब के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी चाइनीज गैंग का पैसा भारत में सेटल करने का भी काम करता था। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान राजस्थान के जोधपुर निवासी रमेश कुमार बिश्नोई के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार रमेश बिश्नोई ने गोंडा के नगर कोतवाली क्षेत्र की अनुपा मिश्रा को व्हाट्सएप पर टास्क कमीशन आधारित पार्ट टाइम जॉब का झांसा दिया था। छोटे-छोटे भुगतान कर विश्वास जीतने के बाद, उसने अधिक मुनाफे का लालच देकर अनुपा मिश्रा से कई किस्तों में 5 लाख 23 हजार रुपये ठग लिए थे। जब अनुपा मिश्रा को मुनाफा नहीं हुआ, तो उन्होंने गोंडा के साइबर क्राइम थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में सामने आया कि आरोपी रमेश बिश्नोई कई राज्यों में इसी तरह की ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। वह भोले-भाले लोगों से बैंक खाते खुलवाकर उनकी बैंक किट और सिम कार्ड ले लेता था। इन खातों का उपयोग कंबोडिया स्थित चाइनीज गैंग द्वारा किया जाता था, जो पार्ट टाइम जॉब और डिजिटल अरेस्ट के नाम पर लोगों से ठगी करता था। इस ठगी के पैसे में से गैंग को 20 प्रतिशत कमीशन मिलता था, और शेष धनराशि से क्रिप्टोकरेंसी खरीदी जाती थी। यह क्रिप्टोकरेंसी चाइनीज गैंग द्वारा दिए गए पते पर भेज दी जाती थी। गोंडा साइबर थाने के प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश यादव, मुख्य आरक्षी मोहन, महिला आरक्षी अर्चना, आरक्षी अजय कुमार यादव और आदित्य कुमार शाह की टीम ने इस मामले की जांच की है। गोंडा साइबर एक्सपर्ट हरि ओम टंडन द्वारा भी इस पूरे मामले में गोंडा साइबर थाने की मदद भी की गई है। आज तकनीकी और मैनुअल साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने रमेश कुमार बिश्नोई को बालपुर बाजार के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक एंड्रॉइड मोबाइल फोन, 5 हजार रुपये नकद और एक एटीएम कार्ड बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/h3CeSmr