चांदपुर में पुलिस और गोकशी के आरोपियों की मुठभेड़:पैर में गोली लगने से दो आरोपी पकड़े गए, तीन फरार; सामान बरामद

बिजनौर के चांदपुर में पुलिस ने गोकशी के दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तख्तपुर गोकशी कांड में शामिल लोग चांदपुर से अम्हेड़ा की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार 5 संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया। संदिग्धों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आरोपियों के पैर में गोली लगी। तीन अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कमालपुर निवासी शहजाद पुत्र भुल्लन और भुल्लन पुत्र अल्लाह दिया के रूप में हुई है। फरार आरोपियों में रसूलपुर नंगला के अजीम उर्फ छंगा और वसीम पुत्रगण याकूब और एक अन्य शामिल हैं। पुलिस ने मौके से दो अवैध तमंचे, जिंदा व खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, दो छुरी और पशु कटान के उपकरण बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे अरमान पुत्र भुल्लन रिजवान पुत्र रहीस निवासी कमालपुर के साथ मिलकर घूमंतू गोवंशीय पशुओं को पकड़कर सुनसान जगहों पर ले जाते थे। वहां पशुओं को काटकर मांस बेच देते थे। 22 सितंबर की रात भी इन्होंने तख्तपुर के जंगल में गोकशी की थी। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर