चरवा नगर पंचायत में विकास कार्य रुके:अध्यक्ष द्वारा टेंडर और भुगतान फाइलों पर हस्ताक्षर न करने पर डीएम ने गठित की जांच कमेटी
कौशांबी में नगर पंचायत चरवा के विकास कार्यों में आई रुकावट को देखते हुए जिलाधिकारी ने त्रिस्तरीय जांच कमेटी का गठन किया है। यह कार्रवाई नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा टेंडर और भुगतान संबंधी फाइलों पर हस्ताक्षर न करने के कारण की गई है। मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में नगर पंचायत को 34 कार्यों के लिए 682.77 लाख रुपए मिले थे। इनमें से 235.56 लाख रुपए पहले ही जारी किए जा चुके हैं। नगर पंचायत ने 24 कार्यों की निविदा प्रक्रिया पूरी कर कार्यादेश जारी कर दिए हैं। लेकिन अध्यक्ष द्वारा समय पर हस्ताक्षर न करने से शेष 10 कार्यों की राशि शासन को वापस करनी पड़ी। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी के अनुसार, 17 कार्यों का भुगतान लंबित है। अध्यक्ष द्वारा दस्तावेजों पर हस्ताक्षर न करने से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इससे नगरवासियों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। जिलाधिकारी द्वारा गठित जांच कमेटी में उप जिलाधिकारी चायल को अध्यक्ष बनाया गया है। कमेटी में वरिष्ठ कोषाधिकारी और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को सदस्य नियुक्त किया गया है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply